सर्दी-खांसी की दवा लेने गया था युवक
हरदोई। झोलाछाप डॉक्टर के पास सर्दी-खांसी की दवा लेने पहुंचे युवक को वहां इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। घर वाले कुछ समझ पाते,उसी बीच युवक ने दम तोड़ दिया। इसका पता होते ही झोलाछाप डॉक्टर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।बताया गया है कि माधौगंज थाने के पहुंतेरा गांव निवासी 35 वर्षीय कालीचरण उर्फ कल्लू पुत्र बैजनाथ को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। सोमवार की सुबह वह गांव के तिराहे पर दवाखाना चला रहे शिवपाल के पास दवाई लेने पहुंचा। जैसा कि बताया गया है कि कालीचरण उर्फ कल्लू के वहां इंजेक्शन लगा दिया गया।
इंजेक्शन के लगते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसे देख कर पत्नी कमला और बच्चे ज़ोर-ज़ोर से रोने-चिल्लाने लगे। जिसकी आवाज़ सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उधर इसका पता होते ही दवाखाना चलाने वाला शिवपाल वहां से फरार हो गया।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्ज़े में लिया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। खेती-किसानी करने वाले कालीचरण उर्फ कल्लू के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा एक 8 वर्षीय बेटा सुमित और 3 वर्षीय बेटी शुभि है।