हरदोई। उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तभी से लेकर गैरकानूनी कामों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई जिले में खनन माफियाओं का आतंक आजकल देखने को मिल रहा है जहां पर अवैध खनन को लेकर वाद-विवाद व मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रहे है हम आपको रूबरू करा रहे हैं एक ऐसी घटना से जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे हरदोई में मौजूद खनन अधिकारी अजीत सिंह द्वारा अवैध खनन माफियाओं पर अभियान चलाते हुए अवैध खनन करवा रहे माफियाओं के बिलग्राम रोड गढ़ में पहुंचकर उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर शहर कोतवाली में बंद करा दिया वहीं दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ने पहुंचे खनन अधिकारी अजीत सिंह के सामने ही अवैध खनन माफियाओं ने गुंडई व दबंगई दिखाते हुए उनके सामने ही ट्राली को पलट दिया और तेज रफ्तार ट्रैक्टर को लेकर वहां से भाग गए। इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस प्रकार अवैध खनन माफिया रामदास यादव, लंकेश कश्यप ,संजय यादव ,मनोज वर्मा ,अवैध खनन करके कितनी तेजी से अपने ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वही खनन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया है कि अवैध खनन माफियाओं के कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर शहर कोतवाली में बंद करा दिया गया है। खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में कई जगह नहर की सेल्ट का टेंडर हुआ है जिसकी सप्लाई इन ही अवैध खनन माफियाओं द्वारा नहीं हो पा रही है वहीं अन्य अवैध खनन माफियाओं के ऊपर अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही अवैध रूप से कर रहे खनन के काम को बंद कराया जाएगा