बावन – हरदोई में अखिल भारतीय वैश्य एकता महासभा द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोगो की मदद कर भीषण ठंड मे ठिठुर रहे लोगो को महिलाओं व बच्चों को चरण पादुका का वितरण किया गया,
इन दिनों पड़ रही ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले समाजसेवा अखिल भारतीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष अलोक गुप्ता ने सर्दी के दिनों में राम जानकी मंदिर प्रांगण रोडवेज बस अड्डा, मेडिकल कॉलेज हरदोई, रेलवे स्टेशन, बाबा मंदिर में चरण पादुका का वितरण किया, समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए व्यापारी समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।
सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग मिलने से गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे। इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राणा, रीना गुप्ता, अविनाश गुप्ता जी, भगवान सरण गुप्ता, बॉबी गुप्ता, अलका गुप्ता, आशीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता, सूरज गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता, देवेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ll