हरदोई।इडियाज टैलेंट फाइनल राउंड के लिए
हरदोई के अधिराज और कनिष्का चयनित हुए।
उत्तराखंड के रुड़की में इंडियाज टैलेंट फाइट के टीवी राउंड की रिकॉर्डिंग हुई। रिकॉर्डिंग के दौरान पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सवालों के जवाब दिए और रैंप पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अब फाइनल राउंड में 6 लड़कियों का चयन किया गया है जिसमे हरदोई के कोयल बाग निवासी संजय दत्त और रेनू दत्त की बेटी कनिष्का दत्त का चयन हुआ है। वहीं लड़कों में तीन प्रतिभागियों का चयन जिसमे हरदोई के आवास विकास निवासी विपिन सिंह व रूबी सिंह के बेटे अधिराज सिंह का चयन किया गया है। फाइनल राउंड की रिकॉर्डिंग जल्द ही होगी।