पाली,हरदोई।बीती रात को शहीद आबिद नगर मोहल्ले मे आग ने कोहराम मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,मेहनत मजदूरी कर लोगों द्वारा जोड़ी गई गृहस्थी उनकी आंखों के सामने चंद मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गई।पाली कस्बे के शहीद आबिद नगर मोहल्ले मे पेट्रोल पंप के पीछे रखी झोपड़ियों में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई आग ने इस कदर तांडव मचाया कि चंद मिनटों में ही से भूरा अली हसन, जुबेर, मशीना बेगम, नवी शेर, अख्तर अली, सलीम की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया जिससे वहां रखा घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।इतना ही नहीं,आग की इस विनाश लीला मे सात बकरियों की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गईलोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।इस अग्निकांड में सब कुछ होम कर चुके अग्नि पीड़ितों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं इस आपदा की स्थिति में समाजसेवी कदीर शाह फिटको व उनकी पत्नी शमा परवीन ने अग्नि पीड़ितों को राशन किट किट उपलब्ध कराकर उनके आंसू पहुंचने की कोशिश की है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …