बिलग्राम, हरदोई।माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया लगभग 40 बच्चों को देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है टीम की एम ओ आयुष, डाक्टर फराह ने बताया कि सर्जरी वाले बच्चे जिनमें कटे होंट, तालू, मानसिक तथा ह्रदय रोगों से ग्रस्त गरीब बच्चों के निशुल्क इलाज हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है इस दौरान सीएचसी तथा आरबीएसके की पूरी टीम सहित नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे ।














