कछौना,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान के ऊपर छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।
बतातें चलें मूलचन्द्र पुत्र स्व0 शिवराम पाल निवासी ग्राम बेरूआ थाना कछौना जनपद हरदोई ने शनिवार सांय कॉल को कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसका सगा छोटा भाई रघुवीर पुत्र स्व0 शिवराम उम्र करीब 36 वर्ष नि0 बेरुआ थाना कछौना गाँव के ही शाकिर पुत्र पुत्ती नि० उपरोक्त अपने मकान का छज्जा मजदूरी से तोड़ रहें थे। इसी दौरान सांय कॉल अचानक छज्जा मेरे भाई रघुवीर के ऊपर गिर गया और वह छज्जे के मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाना आवश्यक है। पुलिस में तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।














