हरदोई। अपराध नियन्त्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व मे थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 25 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना मझिला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 418/22 धारा 2/3 उ० प्र० गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 भादवि (गैंगस्टर एक्ट) बनाम अभियुक्त आमिर पुत्र मुश्तियाक निवासी ग्राम जमुरा थाना मझिला पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त आमिर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था, जिसे दिनांक 23/01/2023 को थाना शाहाबाद पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर कल्लू के गेट के सामने से घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम आमिर पुत्र मुश्तियाक निवासी ग्राम मुरा जो कि थाना मझिला से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है।
अभियुक्त आमिर पुत्र मुश्तियाक निवासी ग्राम जमुरा थाना मझिला, हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली में प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र,उनि रामलाल सोनकर,हेका अजय कुमार,का तेज बहादुर सिंह,का नागेन्द्र थाना का राकेश यादव,मका पूजा सिंह रहे।