कछौना/हरदोई।शासन के निर्देश पर सोमवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव व पशुचिकित्सा अधिकारी कछौना की टीम के द्वारा नगर में छुट्टा गौवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने 22 छुट्टा पशुओं को पककर उन्हें वृहद गौशाला बालामऊ को पहुंचाया गया। छुट्टा पशुओं के कारण कस्बेवासी लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं परंतु इस समस्या का अभी तक स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जबकि नगर में काफी समय से वृहद गौशाला स्वीकृत हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को छुट्टा गौवंशों के रूप में एक ज्वलंत समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा पशुपालक अपने पशुओं को खुला न छोड़े, अन्यथा की स्थिति में संबंधित पशुपालक के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …