प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों व पात्रो से लगाई जा रही बोली
ग्रामीणों ने सिक्रेटरी और प्रधान पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप
अहिरी प्रधान की दबंगई के आगे घुटने टेकते नजर आए अधिकारी
बघौली,हरदोई / ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है।ग्राम पंचायत अहिरी में ग्राम प्रधान व सिक्रेट्रीरी और एडीओ पंचायत की मिली भगत से 50से20हजार अशूल करने का खेल खेला जा रहा हैं।
बताया गया है कि अहिरी ग्राम पंचायत में एक युवक ने लोकवाणी के माध्यम से डीएम से की गई शिकायत गांव में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की गुहार लगाई है।
पोर्टल पर की गई शिकायत में नरेंद्र कुमार ने बताया है कि ग्राम पंचायत अहिरी में ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान और सिक्रेटरी के द्वारा अपात्रों को मोटी रकम के बदले आवास आवंटित किए जा रहे हैं।नरेंद्र ने कहा है कि अपात्रों से 50और पात्रों से 20 हजार प्रति आवास की बोली लगाई जा रही है । जिसकी डीएम से जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र पोर्टल पर ग्राम विकास विभाग के द्वारा संबंधित अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए भेज दी गई है।
अहम बात यह है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी ही जब भ्रष्टाचार की जांच करने लगे तो जांच कितनी सही होगी।यह आने वाला समय ही बताएगा।वही जब अहिरी प्रधान रामरानी के पति रामभजन से पत्रकारों ने फोन पर बात की गई तो उसने उनसे भी बदसलूकी से बात करते हुए कहा है कि चाहे डीएम हो या वीडीओ या पत्रकार जिसे जो करना हो वह कर ले ग्राम सभा में काम इसी तरह होगा।हर कोई प्रधान पति की दबंगई से परेशान हैं।