बिलग्राम हरदोई ।। विकासखंड हैबतपुर गांव में बना प्राथमिक विद्यालय का गेट छुट्टा मवेशियों के आतंक से टूट गया। अब विद्यालय में गेट न होने से बे रोक टोक छुट्टा मवेशियों का आना-जाना और गंदगी फैलाना शुरू हो गया है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 205 बताई गयी है जो प्राथमिक विद्यालय में रोज पढ़ने आते है। स्कूल के ठीक सामने छुट्टा मवेशियों का झुंड बैठा रहता है। यही नहीं गांव के पूर्व प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि छुट्टा मवेशी आपस में लड़ाई करते हैं अंदेशा ये जताया जा रहा है कि कभी बच्चों के स्कूल से बाहर निकलने पर ये जानवर आपस में लड़ गये तो कोई भी छात्र जद में आकर घायल हो सकता है पूर्व प्रधान सुशील कुमार ने गेट जल्द बनवाए जाने की मांग की है ताकि छात्र छात्राएं सुकून से स्कूल में शिक्षा हासिल कर सकें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …