हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को अरवल थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर कुल 7 शिकायतें आई। जिसमें 6 राजस्व विभाग एवं एक पुलिस विभाग की शिकायत रही। पुलिस विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने थाने के माल खाना आरक्षी बैरक हवालात मैस एवं अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। थाने में साफ सफाई की व्यवस्था उचित न मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ आए हुए फरियादियों की समस्या का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार थानाध्यक्ष छोटेलाल, उप निरीक्षक धारा सिंह मौजूद रहे।
उधर हरपालपुर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने समस्याएं सुनी। यहॉ कुल 6 शिकायतें रही।पुलिस विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक श्यामू कनौजिया, दीवान धर्मेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।