पाली/हरदोई।रविवार सुबह शौच के लिए गए 75 वर्षीय एक वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के खानूपुर निवासी 75 वर्षीय रामसहाय गांव के बाहर तालाब के किनारे रविवार सुबह शौच को गए थे। जहाँ उनकी तालाब में डूबकर मौत हो गई। जब काफी देर लौटकर रामसहाय घर नही पहुँचे तो ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद उनका शव तालाब में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।