विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
बघौली हरदोई।थाना बघौली के अंतर्गत स्थित बघौली पावर हाउस में किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में सैकड़ों किसानों के साथ सुबह 11:00 बजे से 12 सूत्री मांगों को लेकर बघौली पावर हाउस में धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिसमें मुख्य मांग आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजा जाए बघौली प्रताप नगर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए बघौली रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियां का ठहराव नहीं हो रहा है जिन्हें शुरू कराया जाए बघौली क्षेत्र में इस समय हो रही खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जाए किसानों सिंचाई के लिए समय से बिजली उपलब्ध कराई जाए विक्टोरिया गंज माइनर जी सिल्ट सफाई बेड लेवल तक पीली मिट्टी स्तर तक बेडवाल खुलवाने अवैध कुलाबे हटवाने खांदी बंधवाने छतिग्रस्त पटरी पर मिट्टी डलवाने का कार्य किया जाए अन्य मांगों को लेकर करीब 3:00 बजे तक धरना प्रदर्शन चालू रहा मौके पर पहुंचे सीओ बघौली विकास जयसवाल व प्रतीक तहसीलदार सदर को ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया इस मौके पर विकास चौहान रामलखन पाठक राजेन्द्र सिंह विष्णु कुमार मिश्रा राहुल महेंद्र संदीप आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।