बिलग्राम हरदोई ।। तहसील क्षेत्र के कटरी परसोला गांव के मजरा शेखनपुरवा, महानंदी पुरवा, में अचानक आग लग जाने से दोनों मजरों के नौ आशियाने जलकर राख हो गये मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरी परसोला क्षेत्र के शेखनपुरवा व महानन्दीपुरवा में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी जब तक वहां लोग कुछ समझ पाते तब तक एक के बाद एक नौ घरों को आग ने अपनी आगोश में लेकर उन्हें पूरी तरह स्वाहा कर दिया लोगों ने दौड़ कर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया परंतु नाकाम रहे आनन-फानन में दमकल तथा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन इसके बावजूद आग ने नौ घरों को खाक कर दिया आग से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे राजस्व निरिक्षक हरिश्चंद्र, लेखपाल रामलाल राणा, ने जानकारी दी है कि आग से राधे पुत्र सुमेर, पिंटू रिंकू पुत्र गण राधे, लक्ष्मण पुत्र मुंशी, छोटे पुत्र मुंशी, शिवराज पुत्र मुंशी, मोहन पुत्र धनीराम, रामप्रसाद पुत्र जगमोहन, रामबरन पुत्र झब्बू, की झोपड़ियां जल गयीं हैं। जिनका अनुमानित नुकसान पांच लाख बताया गया है। राजस्व निरिक्षक ने बताया कि जिन लोगों की ग्रहस्थी जल गयी है उन्हें सरकारी सहायता दिलाई जायेगी नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजी जा रही है सभी को दैवीय आपदा के अंतर्गत ग्रह अनुदान दिया जायेगा।