बिलग्राम डीपीएसडी पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी ने सब का मन मोहा
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर स्थित डीपीएसडी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक विज्ञान मेला आयोजित किया गया।जिसमें लगभग एक हज़ार से अधिक बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल बना सभी को हैरान कर दिया ।कार्यक्रम के संरक्षक प्रदीप गुप्ता ने सभी की हौसला अफजाई की।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सतेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी बिलग्राम ने फीता काट प्रदर्शनी का शुभारंभ किया साथ ही छात्रों को उनके कौशल देख शुभकामनाएं देनें के साथ आगे चलकर देश के साथ नगर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल पुष्पम गुप्ता की मौजूदगी में मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत सत्कार कर धन्यवाद दिया गया।प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा बच्चों ने सभी का मन मोहा जहां पर आजादी के पूर्व की विकट परिस्थितियों के साथ काकोरी कांड,गाँधी जी का चरखा, क्राफ्ट व भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की झलक लोगों का मन मोह रही थी।वहीं दूसरी ओर शिक्षा के दौर में जूनियर वैज्ञानिक अनुष्का कन्नौजिया ने गोबर से निर्मित बायो गैस का माडल बना खूब वाहवाही लूटी,
साथ नगर की छात्रा अदीबा परवीन ने न्यूक्लियर पावर प्लांट का माडल बनाया और डाईग्राम के माध्यम से लोगों के सामने ऐसे पेश किया कि वहां मौजूद लोग दंग रह गये यही नहीं खुद क्षेत्राधिकारी सतेद्र सिंह अदीबा परवीन की हौसलाअफजाई करने के लिए मजबूर हो गये इसके अलावा भी विभिन्न मॉडल इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर बच्चों ने अपने भविष्य के साथ विद्यालय के प्रबंध समिति के उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण पेश किया।