कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई । बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर परसोला गांव के पास बाइक सवार दो टप्पेबाजो ने बैंक में जमा करने आ रहे किसान के 50 हजार रूपए पार कर दिये ।जेबकतरों ने अधेड़ को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देते हुए बिलग्राम तक पहुंचाने के लिए साथ बिठाया था।बुजुर्ग किसान मोती लाल उम्र 63 वर्ष अपने का कहना है कि वह गुरुवार को अपने गांव रघुवीर पुरवा से आकर बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर परसोला गांव के पास खड़े हो गए और बिलग्राम जानें के लिए वाहन का इंतजार करने लगे इसी दौरान कन्नौज की ओर से आ रही एक मोटरसाइकल जिसपर दो लोग सवार थे मोतीलाल के पास रुके और पूछा कि कहां जा रहे हो मोतीलाल ने जवाब देते हुए कहा कि बिलग्राम जा रहे हैं इस पर उन दोनों बाइक सवारों ने मोतीलाल को बाइक पर बिठा लिया कुछ दूर चलने के बाद मोतीलाल को उनकी जेब के पास आहट महसूस हुई उन्होंने मोटरसाइकल चालक से कहकर बाइक रुकवाई और उनके उतरते ही बाइक वाले धक्का देकर भाग गए उन्होंने जब अपनी जेब में हाथ डाला तो हाथ जेब से बाहर निकल गया जेब में रखा 50 हजार रुपिया भी गायब था ।मोतीलाल ने 112 पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में जानकारी को लेकर कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।















