November 12, 2025 2:00 am

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चोंं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

हरियावां हरदोई ।। देश मे 28 फरवरी का दिन हम भारतीयों के लिए गर्व का दिन है विज्ञान के क्षेत्र में महान योगदान देने वाले भारत के महान वैज्ञानिक “चंद्रशेखर वैंकट रमन” जिन्होंने “रमन प्रभाव” खोज कर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया डी.सी.एम श्रीराम शुगर मिल हरियावां के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “खुशहाली शिक्षा” के अन्तर्गत “प्रथम संस्था” के सहयोग से पांच गाँव में भीठी नेवादा, देवरियां, अलावलपुर, हरिहरपुर, गाँव में विज्ञान दिवस बड़े ही धूम- धाम से मनाया गया जिला समन्वयक दिनेश कुमार कन्नौजिया द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारम्भ किया गया।

जिसमे बच्चे बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिए वही जिला समन्वयक दिनेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि गाँव के बच्चों के द्वारा अलग- अलग माडल तैयार करके समुदाय के लोगों के समक्ष प्रदर्शित किया गया बच्चों के द्वारा बनाये गए माडलों से अभिभावकों को आकर्षित साथ ही विज्ञान के प्रति रूचि और जागरूकता बढ़ाने का काम किया बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर समुदाय के लोगों ने बच्चों की जमकर तारीफ की और आगे भी इसी तरह से माडल बनवाने में उनकी मदद करने की प्रतिज्ञा ली इस दौरान शोभनाथ, अखिलेश, बाबूराम, संतोष, अनूप, ललिता, मंजू, खुशबू, सोनी, कंचन आदि टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें