बिलग्राम हरदोई ।। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार पाल की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार देशराज भारती को सौंपा. सात सूत्रीय ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, प्रधान के नियंत्रण से मुक्ति, सफाई कर्मचारियों की नियमावली, पदोन्नति ग्रेड पे बढ़ोत्तरी, ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20% वरीयता, समेत सफाई कर्मचारी का पद नाम पंचायत सेवक किए जाने की मांग की है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …