January 29, 2026 6:16 pm

62 घंटे से बिजली गायब दो ट्रांसफार्मर बदले मामला जस का तस

*62 घंटे से बिजली गायब दो  ट्रांसफार्मर बदले मामला जस का तस*

*बिजली न आने से कराह रहा रहुला गांव परेशान लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर*

*कमरुल खान*

बिलग्राम हरदोई। ।बिजली संकट नगर से हट कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गया है पिछले तीन दिनों से रहुला गांव की दो हजार आबादी अंधेरे में डूबी हुई है। बिजली संकट से परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गये हैं लोगों की रोजमर्रा के काम आने वाली चीजें जैसे मोबाइल फोन फ्रीज कूलर आदि भी बंद पड़े है गर्मी को देखते हुए हर हाथ में हैंड फैन नजर आ रहा है

बताया गया है कि रहुला गांव के पूर्वी हिस्से में एक 100 केवी का ट्रांसफार्मर रखा है जिससे लगभग दो हजार आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन यही ट्रांसफार्मर चार दिन पहले फुंक गया था जिसे दो बार बदला जा चुका है। बावजूद इसके ग्रामीणों को दस मिनट भी बिजली नहीं मिल पाई है जो भी रिपेयरिंग के ट्रांसफार्मर यहां पर रखे जाते हैं वो आउटपुट करंट देते ही नहीं है। पता नहीं किस तरह से ये ट्रांसफार्मर रिपेयर किये जाते हैं। कि एक घंटा बिजली नहीं दे पाते। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में उपभोक्ताओं को घर घर कनेक्शन तो बांट दिये गये लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता को नहीं बढाया गया है इस लिए ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर यहां पर सही से काम नहीं कर पा रहा है और बार बार फुंक जाता है।

आपको बता दें कि जिले का यही वो एकमात्र रहुला गांव है जहा पर विद्युत विभाग के द्वारा सबसे ज्यादा राजस्व वसूली की गई थी और ये आश्वासन भी दिया गया था कि भविष्य में इस गांव को विद्युत समस्याओं का सामना नहीं होने दिया जाएगा लेकिन पिछले कयी दिनों से ये गांव अँधेरे में डूबा हुआ है। जलालपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की छमता बढाने व जर्जर लाइन को बदलने की मांग की जा चुकी है जैसे ही ऊपर से सामान मुहैया होगा काम करा दिया जायेगा वैसे 100 केवी का ट्रांसफार्मर  कल फिर बदला जायेगा हम उम्मीद करते हैं कि वो काम करेगा और गांव की समस्या को फिलहाल कम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें