कछौना, हरदोई।* आयुष्मान कार्ड किसी गम्भीर बीमार व्यक्ति के लिए कितना बड़ा वरदान साबित हो सकता है, इसे विकास खण्ड कछौना के ग्राम पंचायत गोसवा बर्राघूमन के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह से बेहतर भला कौन समझ सकता है। जितेन्द्र सिंह की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और इनके पास इलाज कराने का कोई संसाधन/रुपये उपलब्ध नहीं हैं। मात्र 32 साल के जितेन्द्र पूरी तरह से निराश हो चुके थे। गम्भीर बीमारी से ग्रसित जितेंद्र सिंह परिजनों के साथ एमएलसी अशोक अग्रवाल से मिले और अपनी बीमारी/आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने एक अच्छे समाजसेवी जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए तत्काल जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से फोन के पर वार्ता की, जिला अधिकारी ने जीतेंद्र सिंह को मिलने का समय दिया। सदस्य विधान परिषद के द्वारा यह मामला जनपद के संवेदनशील जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। एमएलसी अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास/जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जितेंद्र कुमार सिंह को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया हैं। आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर जितेन्द्र व उनका परिवार प्रसन्न नजर आया। उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हमें ऐसी सुविधा की बहुत जरूरत है। अब जितेन्द्र अपना इलाज करवा सकेंगे। जितेन्द्र ने बताया कि वे अब लखनऊ में अपना इलाज करवायेंगे। धन की किल्लत आड़े नही आएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी विकास खण्डों की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण का कार्य कराया जा रहा है ताकि धनाभाव के कारण किसी के इलाज में कोई रुकावट न आये। आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख तक का इलाज शासन द्वारा अधिकृत अस्पतालों में मुफ्त करा सकते हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता