वक्त रहते आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा होते-होते टला।
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई आग की लपटें देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई अभी हाल ही में नया ट्रांसफार्मर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रखा गया था जिसमें अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रखी कैंटीन में कुछ लोग मौजूद थे आग की लपटों को बढ़ता देख वहां से मौका पाकर निकल गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कस्बा इंचार्ज विजेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गये और सूझबूझ दिखाते हुए वहां पर मौजूद लोगों को हटाया। कुछ ही देर के बाद बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि तकनीकी फाल्ट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति सुचारु करा दी जाएगी।