उनके नाम करोड़ों रुपये के टर्नओवर की कम्पनी
*कछौना, हरदोई।* कछौना कस्बे में सक्रिय गैंग ने बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का टर्नओवर कर जीएसटी चोरी कर युवाओं के कैरियर को खराब कर दिया। पीड़ित युवाओं की शिकायत पर कोतवाली कछौना में दो सगे भाइयों सहित एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस फर्जीवाड़े के तार दिल्ली से हरियाणा तक जुड़े हैं। कछौना क्षेत्र के दर्जनों युवाओं से धोखाधड़ी की गई है। मामला प्रकाश में जब आया कछौना कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर के अमन राठौर जब बैंक में ऋण लेने के लिए गए। बैंक कर्मियों ने बताया आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, आइटीआर लेकर आएं, जब वह जन सेवा केंद्र पर गए तो पूरा मामले का खुलासा हुआ, उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड पर दिल्ली राठौर ट्रेडर्स के नाम से कॉपर कंपनी चल रही है। जिसका पर 6 करोड़ 92 लाख रुपये का टर्नओवर है। यह मामला जानकर अमन राठौर हतप्रभ रह गए। उसने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। कछौना क्षेत्र के अंकित कुमार निवासी मल्हपुर पर 74 करोड़ तीन लाख का टर्नओवर, आयुष चौरसिया निवासी बघुआमऊ पर 12 करोड़ 60 लाख रुपए का टर्नओवर, जय कुमार निवासी पूरा लोन्हारा पर 42 करोड़ 54 लाख रुपये का टर्नओवर, कुलदीप निवासी कन्था, मंजेश कुमार निवासी पूरा, राधेलाल वर्मा निवासी पकरिया ऊसर 41 करोड़, रवि कुमार निवासी पूरा, संजय कुमार निवासी लोन्हारा, विजय कुमार निवासी पतसेनी सहित दर्जनों युवा बेरोजगार लड़कों के साथ धोखाधड़ी हुई है। इनको 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात प्रकाश में आई हैं। आरोपी संदीप के माध्यम से नैरा गांव के पास खोखा रखकर बाल काटने वाले पूरा गांव के निवासी दो सगे भाई सूरज व नीरज बेरोजगार युवकों को बहला-फुसलाकर नौकरी के नाम पर कागज लेकर घटना को अंजाम देते थे। बिना कोई कार्य किए घर बैठे 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपये का लालच देकर यह गैंग अंजाम दे रहा था। छः माह पूर्व एक रोज हरियाणा के रोहतक स्टेशन की आरपीएफ की टीम चोरी के मामले में इन्हीं भाइयों की तलाश में गांव आई थी, दोनों के नाम पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। यह दोनों युवक दो वर्षों में नाई की दुकान चलाने पर लग्जरी गाड़ियों से चलने लगे थे। गांव आने पर खुद को बड़ा व्यापारी बताते थे। पहले माली हालत काफी खराब थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों ने लखनऊ कछौना व अन्य कई जगह प्लाट खरीद लिए हैं। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता