*बाढ़ परियोजना का मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिया जायजा*
बिलग्राम मल्लावां।। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ की परियोजनाओं का जायजा लिया, और देवी पुरवा में बने गंगा के किनारे बांध का भी किया निरीक्षण, साथ में विधायक आशीष सिंह आशु भी रहे मौजूद,
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले परियोजनाएं बनती थी और बाढ़ में बह जाती थी लेकिन जब से राज्य में योगी सरकार आई है तब से सारी परियोजनाएं पूर्ण हो जाती हैं जिसके कारण गांव वाले और गांव के लोग सुरक्षित हो जाते हैं और जनहानि भी नहीं होती है,हरदोई के माधोगंज ब्लॉक के ग्राम सभा तेरवा कुल्ली के गांव देवी पुरवा पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ की परियोजनाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी परियोजनाएं पूर्ण हो रही हैं 17 से पहले बाढ़ आने पर सभी परियोजनाएं बह जाती थी आज संपूर्ण राज्य की परियोजनाओं में 6 साल से इस प्रकार से काम हुआ है 70 से लेकर 100% राज्य की सभी परियोजनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जिसके कारण गांव वाले और गांव के लोग सुरक्षित हो जाते हैं इसलिए मैं कहता हूं कि इधर बाढ़ ने पिछले 100 वर्षों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है , मैंने देखा है कि 100 साल से खतरनाक बाढ़ आई फिर भी न्यूनतम नुकसान हुआ और जनहानि तो बिल्कुल ही नहीं होने दी गई, अब मैं सोच रहा हूं धीरे-धीरे जनपद के संवेदन अतिसंवेदनशील जनपद बाढ़ के चपेट में आते हैं उन जनपदों को बाढ़ से मुक्त करूंगा तो हमें लगता है जिस प्रकार काम चल रहा है अच्छा काम चल रहा है लोकल में भी किसानों का सहयोग मिलता है और यह भी सभी मिलकर काम करते हैं एक परियोजना के लिए गांव के लोगों को ने कहा है कि सर वह बन जाएगा तो अच्छा रहेगा तो मैं बोला हूं उस परियोजना को भी देख लो इमरजेंसी समय में देखिए अगली बार मैं एक्सईएन से बोला हूं इसको बजट में जाकर कैसे पूरा करोगे इसकी चिंता करो इस बार इमरजेंसी में वह काम करना हर हाल में है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य के अंदर लोगों को किसी प्रकार का बाढ़ से हानि नहीं पहुंचने दूंगा इसके साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अग्रवाल धर्मशाला में एक संस्था के कार्यक्रम सहित संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक भी करेंगे, देवी पुरवामें गंगा के किनारे बने बांध का निरीक्षण स्वतंत्र देव सिंह के साथ विधायक आंसू ने भी किया, इस दौरान वहां कई लोग भी उपस्थित रहे ,पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही, तथा, दमकल कर्मियों सहित एंबुलेंस सेवा तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही।