हरदोई ।। अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर जून से जुलाई माह तक आयोजित की जा रहीं ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।
लेट्स डांस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला की तर्ज पर हुई नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में सेमी क्लासिकल गाने पर किए गए नृत्य व उसके पहले हुए राउंड्स के आधार पर विजेता तय किए गए। प्राइमरी वर्ग में हरदोई की कृति गुप्ता प्रथम, परी द्वितीय व लखनऊ की धृति महाजन तृतीय रहीं। अलीगढ़ की वान्या सिंह व हरदोई की काव्या सिंह व आद्या को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में हरदोई की ऐश्वर्या कश्यप प्रथम, ओजस्विनी शुक्ला द्वितीय व सीतापुर की रीत मेहरोत्रा तृतीय रहीं। हरदोई की तेजस्विनी शुक्ला व दिव्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में नोएडा की सुहानी बंसल प्रथम, हरदोई की दिव्या दीक्षित द्वितीय व ललिता रानी तृतीय रहीं। हरदोई की ज्योति गुप्ता व मुस्कान श्रीवास्तव सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। संयोजन रज्जन सिंह, शिवांगी सिंह, स्मिता अस्थाना व पलक शर्मा का रहा। निर्णय मुम्बई से कोरियोग्राफर काजल दमनिया और मेराज कुरेशी ने किया।
परिणाम की घोषणा के अवसर पर अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, अनुराधा मिश्रा, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता, नीलम राज, कालिंद्री वैश्य, इला द्विवेदी, आयुषी अस्थाना, आलोकिता श्रीवास्तव, पारुल तिवारी, साक्षी वर्मा, खुशबू टंडन, स्मृति पांडेय, विनि शर्मा, नवल किशोर, अभय शाह, अभिषेक द्विवेदी, शिवानी मिश्रा व शशांक मिश्रा मौजूद रहे।