*झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान*
कछौना हरदोई।। बरसात के मौसम में सर्पदंश से बचाव के लिए आम जनमानस में जागरूकता की कमी के चलते लोग झाड़-फूंक के चक्कर में फंस कर जनहानि होने से प्रभावित होते हैं। जिसका दंश परिवार को झेलना पड़ता है। क्षेत्र में कई घटनाएं सर्पदंश से हो चुकी है।लोगों का समय से प्रभावी इलाज न होने के कारण जीवन चला जाता है। जबकि सरकार द्वारा सर्पदंश की घटनाओं से बचाव के लिए सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह कागजों पर मनाया जाता है। ऐसी ही एक घटना शनिवार की रात कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा समोधा में घर के बाहर सो रहे युवक की सर्पदंश से समय से इलाज ना होने होने के कारण मृत्यु हो गई।मृतक युवक मीनू सक्सेना पुत्र रामसेवक उम्र 38 वर्ष परिवार के साथ सो रहा था उसी दौरान घर में चूहे के शिकार के लिए निकले सर्प ने युवक को डस लिया। परिजनों ने आसपास गांव में झाड़-फूंक के लिए घूमते रहे झाड़-फूंक से ना उम्मीद होने पर वह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य कछौना ले गए जहाँ हालत गंभीर होने पर मौजूद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई इस घटना से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मृतक के तीन मासूम बच्चे हैं परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। पत्नी का सहारा चला गया छोटे छोटे मासूम बच्चों में ऊपर से पिता का साया उठ गया पत्नी बदहवास है। बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।