कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई । कोतवाली क्षेत्र के जुजुवामऊ जाने वाले मार्ग के किनारे गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति जो चेकदार कत्थई शर्ट व काला लोवर पहने हुए का शव गड्ढे में पड़ा हुआ था सुबह लोगों ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया लेकिन किसी ने भी म्रतक की शिनाख्त नहीं की पुलिस के द्वारा जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब में एक लाइटर तथा एक चाबी बरामद की फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वही प्राभारी निरिक्षक ने बताया कि जहां से शव बरामद हुआ है उसके निकट ही ठेका देशी शराब है आशंका ये जताई जा रही है कि म्रतक ने शराब पी हो और नशे के कारण उस गड्ढे में गिर गया हो जिसके बाद उसकी मौत हो गई हो लेकिन मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।