ख़बर का असर:- 6 शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिस जारी
मल्लावां हरदोई।। शनिवार को आधा दर्जन से अधिक बंद विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर दी है जिसमें 2 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है ।
शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी को निरस्त करते हुए शासन ने नियत समय से विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए थे । जिसमें नई शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारण को लेकर विद्यालय खोलने के आदेश दिए थे । जिसके बाद भी लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है । जिसमें 2 दिनों में स्पष्टीकरण देने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी मल्लावां की ओर से किया गया है । जिसमें 1. प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर 2. उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर , 3. प्राथमिक विद्यालय भूलभवानीपुर , 4. प्राथमिक विद्यालय मेंहदीपुर , 5. प्राथमिक विद्यालय महानेपुर , 6. प्राथमिक विद्यालय मुर्तजाकुल्लीपुर शामिल है । शनिवार को निर्धारित समय से विद्यालय न खोलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी लोगो पर नोटिस जारी कर दी है ।