माधौगंज हरदोई ।। कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए। सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर क्रॉस करे। सड़क पर साइकिल चलाते समय ग्रुप न बनाने की बात कही। निरीक्षक ने मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी। मिशन शक्ति की प्रभारी महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी व साधना त्रिपाठी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन,आजीविका मिशन, बैंक सखी,राष्ट्रीय पोषण मिशन,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के लिए शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल में त्वरित कार्रवाई किए जाने की बात बताई।महिला आरक्षियों ने पम्पलेट वितरित किए। प्रधानाचार्य सतीश कुमार मिश्र ने यातायात के नियमो व मिशन शक्ति के बारे में दी गई जानकारी को अक्षरसः पालने करने को बच्चों को प्रेरित किया। प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मीयो को सम्मानित किया।इस मौके पर दीवान विजय कुमार, आरक्षी अनुज कुमार, शिक्षक प्रभात द्विवेदी, अरविंद,दीपेंद्र,नवल किशोर,ललित,संजीव तिवारी,विनीत गुप्ता,सन्ध्या, श्रद्धा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …