बुनकरों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
हरदोई।* राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत हरदोई में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा मिथिलेश ओझा ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम में बहनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए हथकरघा दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो हमारे बुनकर भाई बहन हैं, वह हमारी भारतीय संस्कृति को बचाए हुए हैं, जो हमारे छोटे छोटे लघु उद्योग से अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अलका गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं आई हुई सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे लघु उद्योग करने वाले लोगों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करते चले आ रहे हैं। आप लोग निरंतर इसी तरह कार्य करते हुए मेड इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र को सशक्त करने का कार्य करते रहिए। इस कार्यक्रम में मंजू सिंह, पूनम देवी, रीता गुप्ता, रोली दीक्षित, सुषमा, गीता आदि बहनों को सम्मानित किया गया। मंच का कुशलता से संचालन नगर अध्यक्ष मधुबाला गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मधुबाला गुप्ता ,कविता टंडन, सुमन सिंह, सुनीता राठौर ,हेमलता चौरसिया ,पदमा गुप्ता ,प्रियंका राठौर, राम श्री, गीता ,मधु ,गुड्डी आदि बहन उपस्थित रही ।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता