निजी भवनों से लेकर सरकारी संस्थानों तक एक ही सदा गूंजी झंडा ऊंचा रहे हमारा*
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। देश अपने 77 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े जोश खरोश के साथ मना रहा है छोटे छोटे गांव से लेकर बड़े बड़े नगरों में चारों तरफ हर घर पर लगा तिरंगा अपनी छटा बिखेर रहा है अमीर गरीब बूढ़े बच्चे और नौजवानों के मुख से बस एक ही सदा निकल रही है कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा बिलग्राम नगर और गांवों में भी निजी भवनों से लेकर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा फहरा कर देशभक्ति का सुबूत पेश किया गया
तहसील प्रांगण में सर्व प्रथम उपजिलाधिकारी संजीव ओझा ने ध्वजारोहण किया कार्यालय क्षेत्र पंचायत में एम ए काजमी ने झंडा फहराया
नपाप में पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया
इसी तरह उपनिबंध कार्यालय में मनोज कुमार मिश्रा ने झंडा फहरा कर देश भक्ति का सुबूत दिया
कोतवाली बिलग्राम मे प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी निजी संस्थानों में स्कूल मदरसों से लेकर अस्पतालों तक दुकानों से लेकर कारखानों निजी भवनों में तिरंगा लहरा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया
जगह जगह प्रभातफेरी निकाल कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए नगर के डीपीएसडी स्कूल से निकाली गयी झाकी ने सब को आकर्षित किया देश के महापुरुषों की वेशभूषा में चल रहे बच्चों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया इसी तरह पीपल चौराहा स्थित नवाब गारमेंट्स की दुकान पर व रहुला रोड पर बने वास्ती हास्पिटल में कांग्रेस नेता व समाज सेवी आसिफ अली शम्मू भाई के द्वारा झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरित किया गया
ऐसे ही नगर के मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में सय्यद हुसैन मियां ने झंडा फहराया रहुला गांव में मदरसा मोहम्मद उमर में समाजसेवी मोबीन खां जामिया नूरिया मजहरुल उलूम में मौलाना आसिफ़ ने ध्वजारोहण किया।
रहुला गांव में जितने भी स्कूल मदरसों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली सभी को समाजसेवी आमीन उर्फ मेरठी बाबा की तरफ से मिष्ठान वितरण किया गया