सुरसा : हमारा तिरंगा हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत मंगलवार को सुरसा क्षेत्र के खजुरहरा में संजय सिंह की अगुवाई में बाइक तिरंगा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा खजुरहरा पुलिया से शुरु होकर ताजपुर, सरदारगंज भिरिया, मढिया पाल, बंधिया, आदि गावों में होती पुन: खजुरहरा पहुंची । यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि तिरंगा देश की आस्था और समृद्धि का प्रतिक है। सांसद जयप्रकाश रावत ने तिरंगा यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया । इसमें सैकडों बाइक पर देशप्रेमी तिरंगा लेकर आगे बढ रहे थे। भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्धोष के साथ सभी आगे चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रहा ।















