हरदोई। थाना मंझिला के अंतर्गत गांव में पिता द्वारा बेटी की हत्या कर उसके कटे सर को थाने ले जाते समय रास्ते में आरक्षी द्वारा पिता से लेकर ,खुलेआम ले जाना भारी पड़ गया, मामले में लापरवाही बरतने पर सिपाही को किया गया निलंबित। सिपाही द्वारा सर ले जाने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर,आईजी लक्ष्मी सिंह ने किया ट्वीट और लिखा थाना मझिला अंतर्गत घटित घटना बहुत ही संवेदनशील है, आरक्षी का आचरण मानवीय मूल्यों व पुलिस के प्रोटोकॉल के विपरीत है, जिसके लिए आरक्षी को निलंबित किया गया है| हम मानवीय गरिमा,मर्यादा व नारी सम्मान को सर्वोपरी मानते हैं।
















