आली जनाब मौलाना हुसैन अब्बास साहब व आली जनाब मौलाना सलमान अब्बास साहब मजलिस को खिताब करेंगे
बिलग्राम/हरदोई। । शोहदा ए कर्बला का चेहल्लुम हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है। यह हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के ठीक 40 दिन बाद मनाया जाता है।
अख्तर अब्बास व अनवर ज़ैदी ने जानकारी दी की अंजुमन बज्मे हुसैनिया कदीम (रजि0) सैयदबाड़ा बिलग्राम की जानिब से चेहल्लुम का जुलूस सन 1924 ई0 से उठता चला आ रहा है और हर साल की तरह इस साल भी 07 सितंबर 2023 दिन जुमेरात(बृहस्पतिवार) को जुलूस मोहल्ला सैयदबाड़ा स्थित दरगाह हज़रत अब्बास(अ0 स0) से उठेगा जो अपने कदीमी रास्तों से गश्त करता हुआ कर्बला (ईदगाह)जाएगा।जिसमें दौराने जुलूस इमामबाड़ा मेंहदी हैदर (बीच गली) के पास तकरीर होगी जिसको आली जनाब मौलाना हुसैन अब्बास व इमामे जुमा जमात से खिताब करेंगे । सब से पहले दिन के 02 बजे दरगाह हज़रत अब्बास (अ0स0) में मजलिस होगी। जिसको आली जनाब मौलाना सलमान अब्बास साहब आलमपुर बाराबंकी खिताब करेंगे। बाद ए मजलिस जुलूस बरामद होगा जिसमें मेजबान अंजुमन बज्मे हुसैनिया कदीम (रजि0) सैयदबाड़ा बिलग्राम और मेहमान अंजुमन सिब्तेनिया संडीला हरदोई सीनाजनी व नोहा ख्वानी करेंगी।इसके बाद जुलूस का इखतमाम (समापन) शाम को 06 बजे होगा।