एक मंदिर को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से चल रहा था मृतक का विवाद, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
हरदोई।जिले में आज एक युवक का शव उसके खेत में ट्यूबेल की झोपड़ी में पड़ा मिला। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक युवक अपने परिवार के पुश्तैनी मंदिर की देखरेख भी करता था। पुश्तैनी मंदिर और कुछ सम्पति मृतक के बाबा ने कुछ वर्षों पहले दूसरे समुदाय के लोगों के नाम वसीयत कर दिया था। इसी मंदिर को लेकर मृतक और दूसरे समुदाय के लोगों में कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार का आरोप है कि इसी मंदिर और संपत्ति की वसीयत के विवाद में हत्या की वारदात की गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार ,कोतवाली देहात के बहर गांव में आज उस समय दहशत फैल गई ,जब गांव के रहने वाले 40 साल के लालाराम का शव उनके खेत में बने ट्यूबेल की झोपड़ी में बरामद हुआ। मृतक की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक अपने एक पैतृक मंदिर की देख रेख करता था। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि मंदिर और उससे जुड़ी हुई कुछ प्रॉपर्टी की वसीयत मृतक के बाबा शिवप्रसाद से धोखे से दूसरे समुदाय के लोगों के नाम करा ली थी। इसी बात को लेकर मृतक और दूसरे समुदाय के लोगों में मुकदमे बाजी और रंजिश चल रही थी। मृतक के परिवार का आरोप है कि उसी मंदिर और उससे जुड़ी हुई कुछ संपत्ति को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस की फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियो ने मौके से साक्ष्य जुटाने और ग्रामीणों से जानकारी हासिल करने के बाद पूरे मामले में जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।