आक्रोशित वकीलों ने फूंका यूपी सरकार का पुतला.

बिलग्राम हरदोई ।। उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के व‍िरोध में शुरु हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के लखनऊ, बागपत, बदायूं प्रयागराज, कानपुर सह‍ित कई ज‍िलों में सड़कों पर उतरे वकीलों ने सरकार का पुतला फूंका।इसी कड़ी में जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील मे भी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को लाठीचार्ज के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील परिसर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराने वाले डीएम, एसपी और सीओ का तत्काल स्थानांतरण किया जाए। प्रदेशभर में अधिवक्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया जाए। हापुड़ की घटना में घायल अधिवक्ताओें को तुरंत मुआवजा दिया जाए। इस दौरान रामप्रसाद आर्या,सज्जाद हुसैन, शिव कुमार पाल, मंसुख लाल, रामपाल यादव, सर्वेश कुमार यादव, ब्रह्मा सिंह, डी.के द्विवेदी, सईद अहमद, मुकीम अहमद, फैय्याज वारसी,अनस, मानसिंह,यदुनाथ यादव, अनिल मिश्रा, रईस मियां, रेहान,अमित, डी.पी सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, उर्स ए जहूरी का तीसरे दिन हुआ समापन

महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *