12वां गणेश महोत्सव मे बाल उत्सव का हुआ आयोजन

*बाल उत्सव रंगमंच पर बिखरे बच्चों की प्रतिभा के रंग, गीत संगीत व नाटक के माध्यम से प्रतिभा का किया प्रदर्शन*

*कछौना, हरदोई।* श्री सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति कछौना के तत्वाधान में 12वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम में वृहस्पतिवार की सांय बाल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नौनिहालों ने गीत संगीत नाटक के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विधायक रामपाल वर्मा व सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, क्षेत्रा अधिकारी बघौली विकास जायसवाल, चेयरमैन राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने प्रतिभाग कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। विधायक रामपाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर मंच मिलता है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने संबोधन में कहा कछौना हमारी जन्म कर्म भूमि है। बच्चों के इस तरह के आयोजन से हमें अपना बचपन याद आ जाता है। सभी के सहयोग व प्यार से इस पद पर पहुंचा हूं।प्रतिभाओं को निखारने में हमेशा कोई न कोई विकास के कार्य करता रहूंगा। बाल उत्सव में अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का गीत डांसिंग नाटक के माध्यम से मंचन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। सिंगिंग प्रतियोगिता में कोमल, प्रतीक्षा, नैतिक, आर्यन, रासी, मोहनी, कृष्णा, सौरभ, सविता, पल्वी, अंकित ने गीतों की बेहतर प्रस्तुति कर सभी का मनमोहन लिया। पूर्व में सफल प्रतिभागियों को गीत अनिकेत शुक्ला, लक्ष्य, रोली के गीत की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे। डांसिंग से में गजानन ग्रुप में शानदार परफॉर्मेंस दी। तान्या ने ओ-ओ जाने जान, नाचेंगे सारी रात नृत्य प्रस्तुत कर बेहतर प्रदर्शन किया। चक धूम धूम ग्रुप डांस पर लोग झूम उठे। छैया-छैया मिक्स डांस अनुष्का, दरिस्ता ने प्रस्तुति दी। राधारमण शुक्ला नगर अध्यक्ष की छोटी सी बिटिया ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नए पुराने गीतों पर बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतीकरण कर रात भर श्रोताओं को बांधे रखा। सिंगिंग व डांसिंग में जजेज की भूमिका का निर्वहन बखूबी से किया। सिंगिंग में प्रथम स्थान मोहिनी, द्वितीय स्थान अंकित, तृतीय रासी व नैतिक सफल रहे। डांसिंग में राजू का महाकाल ग्रुप को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर रोहित का वंदे मातरम, तृतीय स्थान बच्चों का ग्रुप डांस चक धूम धूम रहा। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गण द्वारा पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का संचालन युवा सभी के चहेते क्रांति वीर सिंह उर्फ रैना ने किया। एंकर की भूमिका मालिनी जोशी ने की।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज, सोमेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष बबलू गुप्ता सहित पदाधिकारी, अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित, लिपिक जय बहादुर सिंह, रोहित अग्रवाल, पी०डी० टेलीकॉम के हरिशरण गुप्ता, विजय शुक्ला, छोटे शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, गनेश शुक्ला, अंकुल सोनी, आयुष गुप्ता, सनशाइन स्कूल के प्रबंधक सुनील सोनी, किशन अग्रवाल, बाराती गुप्ता, संजीव गुप्ता, पिंकी, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, विनय शुक्ला, अरविंद चौरसिया, श्याम जी गुप्ता, अंशू, अनूप कुमार गुप्ता, निलेश गुप्ता, दिवाकर शर्मा, आशीष गुप्ता, टउआ, प्राशू गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, श्याम मोहन गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अनूप दीक्षित, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, विशाल गुप्ता, डॉक्टर सुशील गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, मोहम्मद शोएब शाहिद प्रबुद्ध जन महिलाएं युवा बच्चों ने बाल उत्सव का आनंद उठाया, कार्यक्रम की सभी लोगों ने सहाना की।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *