कछौना, हरडोई।* एक सप्ताह पूर्व छात्रा मेहजली बानो को घर में सोते समय सर्प ने काट लिया था, जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज लखनऊ में सर्पदंश से पीड़ित छात्रा निधन हो गया। इस धरना से परिजनों व विद्यालय में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कछौना कस्बे के मोहल्ला सदरबाजार मो० हुसैन की पुत्री मेहजली बानो को एक सप्ताह पूर्व घर मे बिस्तर पर सो रही थी। इसी बीच सर्प ने काट लिया, सर्पदंश से पीड़ित छात्रा को परिजनों ने आनन फानन मे कछौना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर हालात गम्भीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहां से डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया, जहा पर एक सप्ताह तक डॉक्टरों ने इलाज किया। जहां पर इलाज के दौरान रविवार को छात्रा का निधन हो गया। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के लाख प्रयास के बावजूद बिटिया को नहीं बचा पाएं। परिजनों की सतर्कता के बावजूद आखिर स्वाभ्य विभाग की किस चूक से बिटिया को नही बचाया जा सका। परिजनों ने जागरुकता का परिचय देते हुये तत्काल सरकारी आपताल में भर्ती कराया था। मृतक बिटिया/छात्रा कक्षा-9 श्री जानकी प्रसाद इण्टर कॉलेज कछौना पतसेनी हरदोई की छात्रा थी। राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है। जिससे परिजनों को दैवीय आपदा के तहत सहायता मिल सकें। रिश्तेदार, पड़ोसी, विद्यालय प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल ने घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता