बिलग्राम हाइवे की मिट्टी खुदाई में विद्युत केबिल हुआ क्षतिग्रस्त गांवों में छाया अंधेरा।
बिलग्राम हरदोई। । हाइवे के लिए मिट्टी खुदाई कर रहे लोगों ने एक बार फिर लापरवाही बरती है जिससे दर्जनों गांव अंधेरे में डूब गये हैं पिछले लगभग 12 घंटे से ग्रामीण क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति ठप हो गयी है।
जानकरी करने पर जेई विजय कुमार ने बताया है कि हाइवे के लिए मिट्टी खुदाई कर रही जेसीबी मशीन ने बिलग्राम वन विभाग कार्यालय बाजपेई भट्ठे के पास 33 केवी अंडरग्राउंड लाइन के केबिल को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिस से बीती रात से ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद है क्षतिग्रस्त केबिल को सुधारने का कार्य किया जा रहा है विद्युत आपूर्ति बहाल होने में समय लग सकता है उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि धीरज बनाये रखें।