कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेरुआ गांव निवासिनी विवाहिता राजेश्वरी शनिवार को बिना बताए घर से लापता हो गई हैं। पीड़ित पति राजेश ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी राजेश्वरी को लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेरुआ गांव निवासी राजेश शनिवार को खेत पर काम कर रहे थे। जब वह खेत पर गये तो पत्नी को बच्चों के साथ घर पर छोड़ कर गए थे। जब वह शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली, बच्चों ने बताया कि जब वह स्कूल गये थे, एक बेटी खेत पर खाना लेकर गयी थी, उस दौरान मां कहीं चली गई। जिसके बाद से घर नही लौटी है। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश भी की गई, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली है। इस पर पति ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी तलाश की जा रही है। राजेश की चार बेटी व एक बेटा है। इनमें से सबसे छोटे बच्चे की उम्र तीन वर्ष हैं। तीन वर्षीय बच्चा बिना माँ के काफी परेशान हैं, इस घटना को लेकर ग्रामीण माँ की ममता को कोस रहे हैं। वहीं ग्रामीण दबी जुबान से पति द्वारा पत्नी से मार पीट करने की बात कह रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – पी०डी गुप्ता