कछौना, हरदोई। उपजिला अधिकारी संडीला के निर्देश पर विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कामीपुर में स्थित सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया। जिसपर राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में टीम राजस्व कर्मी मोहम्मद सलमान, राहुल सिंह, अंकुर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ ग्राम सभा कामीपुर के ग्राम चिरहकांटी में सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध कब्जा खाली कराया। अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सुसंगत कानून की कार्यवाई की गई। एंटी भू-माफिया अभियान को अनवरत रूप से चल रहा है। जिसमें सार्वजनिक भूमि खलिहान, चारागाह, तालाब की भूमि, खेलकूद मैदान, कब्रिस्तान की भूमि आदि को चिन्हित कर टीम बनाकर अवैध कब्जा धारकों से मुक्त कराई जा रही है। इस अभियान से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता