सिपाही व एक तथाकथित युवक पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने का आरोप , पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहा
मल्लावां,हरदोई।हल्का सिपाही व एक अन्य तथाकथित व्यक्ति पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने के आरोप में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोनार मजरा शाहपुर पंवार निवासी राम लखन पुत्र देवी ने तहसील समाधान दिवस में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 12 दिसंबर दीपावली को शाम 7:00 बजे अपने घर के दरवाजे पर दीपक जला रहे थे तभी गांव के ही श्यामू पुत्र नन्हू निवासी ग्राम लोनार मजरा शाहपुर पंवार ने नशे की हालत में मेरे बाएं कंधे पर लाठी से वार कर दिया जिससे मेरी बात टूट गई । पीड़ित शिकायत को लेकर कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर धारा 151 में चालान कर दिया । जिसके बाद पीड़ित की कोई मदद नहीं हो सकी । पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा की हल्का के सिपाही सुधाकर मौर्या व एक तथाकथित युवक उदय निवासी ठकुरी खेड़ा ने पीड़ित से आठ हजार रुपए ले लिए और कहा की तुम्हारा मुकदमा लिख देंगे । साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया कि अभी तक हमारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया और ना ही पैसे वापस किए गए हैं । उपरोक्त लोगों से जब पैसे मांगने की बात की तो दोनों लोगों ने उल्टा मुकदमा लिखाने की धमकी दी । तब से प्रार्थी डरा और सहमा हुआ है और पीड़ित के पास इतने पैसे नहीं हैं की टूटी बांह का इलाज करा सके ।