बालामऊ जंक्शन का डीआरएम ने किया भौतिक रूप से निरीक्षण

गन्दगी व साफ-सफाई न मिलने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

*कछौना(हरदोई):* बालामऊ जक्शन का डीआरएम डिवीजनल रेलवे प्रबंधक राजकुमार सिहं ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर गन्दगी व पेयजल के बूथ, टोटी टूटी होने व गन्दगी होने पर कड़ी नाराजगी जतायी।

बताते चलें कि बालामऊ जंक्शन का कायाकल्प हो रहा है। बालामऊ जंक्शन की मुख्य स्टेशन दक्षिण दिशा में बनेगी, जिसे बेहतरीन आधुनिक लुक दिया जायेगा। पुराने आवासों को हटाकर नये आवासों का निमार्ण कार्य हो रहा है। 6 प्लेटफार्म बनाये जायेंगे। एक विशाल भवन जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन बनेगी, जिससे बालामऊ जंक्शन को नई पहचान मिलेगी। डीआरएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। मास्टर प्लान का बारीकी से अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रेलवे हास्पिटल का जीर्णोद्धार चल रहा है। बालामऊ जंक्शन के सामने शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा है। जिसमें पानी की निकासी न होने के कारण गन्दगी का अम्बार रहता है। प्लेटफार्म पर पेयजल हेतु लगे बूथों में काई लगी मिली। नल की टोटियां टूटी हुईं थीं। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। जिस पर उन्होंने बूथों को ठीक कराने व साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म पर उद्यान वाटिका में काफी गंदगी थी। काफी दिनों से पेड़ पौधो में सिचाई नहीं की गयी थी। उद्यान में बैठने के लिये बेंचे भी टूटी व गंदगी से अनुप्रयोगी थी। जिससे वाटिका भी अनुप्रयोगी थी। प्लेटफार्म के निकट एन०यू०पी०पी०एल० की तरफ जन सुविधाएं सामुदायिक शौचलाय में ताला लटका मिला। वर्तमान समय में लम्बे अरसे से काफी ट्रेन वाराणसी-बरेली, मेमो, बालामऊ जंक्शन से शाहजहाँपुर(एसबी), गोहाटी, बालामऊ जंक्शन से लखनऊ(एलबीएम) बंद चल रही है। यात्रियों को आवागमन हेतु काफी असुविधा होती है। लोकल स्टेशन बघौली, मसीत, करना, कौंढ़ा, बेहटागोकुल, आँझी शाहाबाद, रोजा जंक्शन, दलेलनगर, उमरताली, दिलावरनगर आदि स्टेशनों पर आवागमन हेतु कोई ट्रेन नहीं है। सुबह से अपराह्न 2 बजे तक हरदोई के लिए कोई ट्रेन नही है। प्रतिदिन हजारों यात्री, व्यापारी, दैनिक यात्री, नौकरी पेशा, विद्यार्थी, दूध व्यवसाय करने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बालामऊ जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के विषय में दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष इन्डजीत यादव ने मांग की। जिस पर डीआरएम ने बताया कि अपने जनप्रतिनिधि सांसद के माध्यम से रेल बोर्ड में इस मामले में बात रखें।

निरीक्षण के दौरान आला अधिकारी सीपीएम यशवंत सिंह, सीनियर डीसीएम सुधीर सिहं, डीएसटीई प्रथम सुनील कुमार, डीटीई, डीईएन द्वितीय मनीष कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक एस.ए. हैदर, जी.आर.पी. इचार्ज, आर.पी.एफ. इंचार्ज, आई डब्लू दिनेश कुमार, मुख्य गाड़ी संचालन अमर तिवारी, अम्बुज जी आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *