कछौना(हरदोई): विकास खंड कछौना के मोहम्मद अली नजीर फातिमा महाविद्यालय गौरी खालसा में सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल के हाथों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक छात्र आधुनिक शिक्षा से जुड़कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। छात्र स्मार्टफोन लैपटॉप के बिना शिक्षा से वंचित न रहें, इसलिए सफल छात्र- छात्राओं को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजीम हैदर, प्रधानाचार्य एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता