नगर पंचायत ने सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी कराया शुरू
कछौना, हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला पूर्वी बाजार में आवागमन हेतु मार्ग पर राजस्व कर्मी व नगर पंचायत ने अवैध कब्जा तुड़वाकर रास्ता खुलवाया, नगर वासियों को आवागमन हेतु रास्ता मिलने से राहत मिली हैं।
बतातें चलें नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला पूर्वी बाजार में आम रास्ता पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इस रास्ते से पौराणिक होलिका दहन स्थल, वट वृक्ष की पूजा करने वालों का रास्ता अवरोध था, आवागवन में काफी मुसीबत होती थी, विपक्षीगण दीवानी प्रक्रिया से मामले को लटकाए थे। बृहस्पतिवार को कानून को रविंद्र कुमार सिंह व राजस्व कर्मी अंकुर, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने मौके पर पैमाईश कर अवरोध रास्ता को खुलवाया, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। इस कदम से मोहल्ले वासियों को आवागमन हेतु रास्ता मिलने से राहत मिली है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता