विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने भाजपा सरकार की योजनाओं पर डाला प्रकाश

कछौना(हरदोई): विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहस्पतिवार को ग्राम सभा लोन्हारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि युवा नेता संचित अग्रवाल व विशेष अतिथि जिला मंत्री अजय शुक्ला ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की। बेसिक के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, नृत्य, नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व, योग, महिला सुरक्षा पर बेहतर संदेश दिया। नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों के मन को भाव विभोर कर दिया। बाल विकास पुरस्कार विभाग द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा गोद भराई व अन्नप्रशान कार्यक्रम किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जच्चा बच्चा दोनों का बेहतर पोषण कैसे किया जाए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों कृषि, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पशुपालन, आयुष्मानभव, खाद्य रसद विभाग आदि के स्टाल लगाए गए, जहां पर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली। वंचित पात्र व्यक्तियों को योजना के लाभ हेतु आवेदन भरे गए प्रधानमंत्री का संकल्प है समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को समय का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है।मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने कहा भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमूल चूल परिवर्तन किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के माध्यम से किसानों को सम्मान बढ़ाया है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देकर उनके जीवन में परिवर्तन किया है। वहीं आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी में पांच लाख की धनराशि इलाज करने में आर्थिक सहायता की। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। महिला किसान नौजवान के सशक्तिकरण होने पर विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्टाल पर ग्राम वासियों की जांच कर निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से वंचित लाभार्थियों की केवाईसी, भूलेख आकलन का कार्य कृषि विभाग के रोहित सिंह द्वारा किया गया। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान मनोज पाल ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के समक्ष छुट्टा गौवंशो की ज्वलंत समस्या से रूबरू कराया, पूर्व ग्राम प्रधान ने कहा छुट्टा गौवंश कस्बा से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। छुट्टा गौवंश खेतों में खड़ी किसानों की फसल तो बर्बाद करते ही हैं, साथ ही कस्बा के बाजारों में दुकानों पर रखे सामानों का नुकसान कर रहें हैं। बच्चों, वृद्धों व राहगीरों पर भी हमला कर उनको चोटिल कर रहें हैं, मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना का अहम कारण है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नृपेन्द्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा नेता संचित अग्रवाल, ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा, एडीओ समाज कल्याण सुबोध कुमार, ग्राम सचिव संतोष कुमार, अयोध्या प्रसाद, विशेष अतिथि जिला मंत्री अजय शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ उर्फ गुड्डू, गौतम कनौजिया, श्रीश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि सिद्ध पाल, रंजीत गुप्ता, महेश पाल ग्राम रोजगार सेवक, मदन मिश्रा सदस्य क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रधान मनोजपाल, अमर बहादुर, सौरव सिंह, मोहित सिंह, पंकज कुमार उर्फ नंदू बीडीसी, डॉक्टर महेंद्र कुमार संचालक मुस्कान हॉस्पिटल, दिवाकर सिंह उर्फ बबलू, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार पाल, कमलेश कुमार बीडीसी, क्षेत्रीय लेखपाल अनुपम राठौर, शिक्षक गण निधि, प्रीती, शालिनी पटेल, आदित्य अग्निहोत्री, आदर्श पटेल, साइना अंजुन, नवीन, बाल विकास पुष्कर विभाग सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं आशा रेनू वर्मा, पशुपालन विभाग डॉक्टर हरिपाल सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी चंद्रभान सिंह आदि प्रबुद्धजन पुरुष महिलाओं बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी.डी. गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *