शोभा यात्रा के साथ कई जगह भव्य आयोजन
बिलग्राम हरदोई।। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के अवसर पर बिलग्राम क्षेत्र के हर घर में त्यौहार जैसा माहौल रहा जगह-जगह पर शोभायात्रा भंडारा हवन कीर्तन यज्ञ होते रहे इसके अलावा लोग अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लाइव देखने में भी दिलचस्पी दिखाते रहे।
बिलग्राम में शोभायात्रा निकालते रामलीला प्रदर्शनी समिति के प्रबंधक नीरज सिंह व अन्य लोग
रामलीला प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव, संयोजक धर्मेंद्र यादव, प्रबंधक नीरज सिंह, हरनाम कुशवाहा ,नीरज विद्यार्थी ,आरएसएस के पदाधिकारी प्रमोद कुशवाहा, खुशीराम यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं की ओर से शोभायात्रा निकाली गई । गरीब व्यक्तियों को रामलीला समिति ने कंबल वितरित किए गए ।शनि देव मंदिर पर हवन कीर्तन हुआ जिसमें अमित विश्वास, प्रमुख रूप से शामिल रहे। शीतला देवी मंदिर में यज्ञ कीर्तन के अलावा विशाल भंडारा हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हरि नाम कुशवाहा, उमाशंकर शर्मा, अजय कुशवाहा ,प्रमोद गुप्ता, अनुज यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे। इसके अलावा सभी मंदिरों को भी भव्य रूप से सजाया गया। राम जानकी मंदिर और बाबा मनसा नाथ मंदिर को भी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया।