बिलग्राम हरदोई ।। उमंग सुनहरा कल सेवा समिति एवं एच सी एल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वच्छ गांव की तैयारी अब हमारी बारी के तहत विकास खंड बिलग्राम के 5 गांव में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन विकासखंड बिलग्राम में किया गया, जिसमें परियोजना द्वारा चयनित गांव कुतुआपुर, बरगांवां, बिरौरी, नूरपुर हथौड़ा, परचल रसूलपुर, के ग्राम प्रधान ,व सफाई कर्मचारी ,सचिव, तथा ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति से लोग सहित बीडीओ बिलग्राम ए एम काजमी, एडीओ पंचायत जितेन्द्र सिंह, उमंग संस्था से रावेन्द्र मिश्रा, अभिजीत, सुनील कुमार वर्मा , मोहम्मद रसीद, राजकुमार, अनूप पांडे आदि उपस्थित रहे। ,
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …