कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय माहिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू की माता श्रीमती विमला जी ने पहुच कर समारोह की शोभा बढाई और वहां मौजूद समस्त नारी शक्तियों को सम्मानित किया
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना मुश्किल है बेटियों के बिना घर में अनुशासन संभव नहीं है बेटियों को अगर समान अवसर मिलें तो वो बेटो से कही ज्यादा प्रगति कर सकती हैं वहीं पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं – बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
समारोह की आयोजक दीपा विस्वास ने विधायक की माता जी को शाल ओढाकर सम्मानित किया इस दौरान
समाजसेविका वंदना तिवारी भाजपा के जिला मंत्री,मंगतराम अर्कवंशी मण्डल अध्यक्ष, नीरज गुप्ता अमित विश्वास रेनू मिश्रा, कवियित्री स्वाती कुशवाहा बिलग्रामी , आस्था ओमर, बृजकिशोर मौर्या समेत सम्मानित मातृ शक्ति मौजूद रहीं।