मल्लावां हरदोई ।। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को हल्का दरोगा के द्वारा फर्जी तरीके से एनडीपीएस में जेल भेजने की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोनू राठौर और हल्का इंचार्ज रामलाल सोनकर के बीच हुई वार्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (हालांकि चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता ) जिसमें हल्का इंचार्ज भाजपा मंडल अध्यक्ष को फर्जी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल भेजने की बात कह रहे हैं । दोनों के मध्य हुई बात में हल्का दरोगा कह रहा है कि तुमने मुझे शिकायत करके हल्के से हटवा दिया है अगर मैं इंस्पेक्टर बन गया तो सबसे पहले तुमको ही एनडीपीएस में जेल भेज कर जायगा इसके लिए चाहे मुझे चरस, अफीम लगानी पड़े । जिसकी शिकायत पीड़ित ने पार्टी के बड़े नेताओं से की है। सोशल मीडिया पर ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। इस सम्बंध में सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी जानकारी में यह प्रकरण नहीं आया है ।